Bigg Boss 15: पिछले हफ्ते रियलिटी शो बिग बॉस 15 से बाहर हुई सिंगर अकासा सिंह (Akasa Singh), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के साथ अपने स्ट्रॉन्ग बॉन्ड को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. घर के अंदर रहते हुए अकासा प्रतीक सहजपाल को पसंद करने लगी थीं और उन्होंने खुद इस बात को माना भी था कि वो एक इंसान के रूप में उन्हें पसंद करती हैं. अब शो से बाहर आने के बाद अकासा प्रतीक की तारीफ करती नहीं थक रही हैं.

इंडियन सिंगर, एक्ट्रेस और इंटरनेट सेलिब्रिटी अकासा को साल 2019 में आई नागिन गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने विदेश से पढ़ाई की और इंडिया रॉ स्टार्स में पार्टीसिपेट कर इंडस्ट्री में एंट्री ली. पंजाबी म्यूजिकल फैमिली से आने वाली अकासा सिंह को टैटू का बड़ा शौक है. उन्होंने बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड में इस बात का खुलासा किया था. 

जब पुल के पास प्रतीक सहजपाल उनसे पूछ रहे थे कि उनके बॉडी पर इन टैटू का कोई मतलब है या फिर सिर्फ शो ऑफ के लिए. तब अकासा ने उन्हें बताया था कि उसकी बॉडी पर मौजूद हर टैटू का अपना मतलब है. आपको बता दें अकासा के पेट पर एक टैटू है 'Saudade'नाम का. जो पुर्तगाल की भाषा है. जिसका मतलब होता कि एक खास किस्म की लालसा, क्योंकि अकासा एक सिंगर है तो इसे म्यूजिक से जोड़ कर देख सकते है.   

Bigg Boss 15: Neha Bhasin ने शो को स्क्रिप्टेड बताया तो भड़के Salman Khan, बोले- ''कोई आप पर हुकुमत नहीं कर रहा...''

Spider-Man: No Way Home का पहला दमदार पोस्टर जारी, स्पाइडर मैन स्टार Tom Holland के सामने होंगे कई सारे विलेन