ABP Network आपके लिए लेकर आया है एंटरटेनमेंट की खबरों का एक ऐसा डेस्टिनेशन, जहां फिल्मी जगत से जुड़ी हर बेहतरीन खबर मिलेगी नए अंदाज में. ABP Network ने हाल ही में लॉन्च किया है Entertainment Live. जिसे आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलो/सब्सक्राइब कर पा सकते हैं मनोरंजन जगत की बेहतरीन खबरें.

इस प्लेटफॉर्म पर आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा हर अपडेट आपको सबसे पहले मिलेगा. इतना ही नहीं, यहां बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स के बारे में आपको ऐसी जानकारी मिलेगी जो आपने कहीं नहीं देखी होगी. पंजाबी इंडस्ट्री पर तो खास मिलेगा ही, साथ ही भोजपुरी के सुपरस्टार्स के एक्स्क्लुसिव इंटरव्यू भी आप इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

तो अब देर किस बात की, जल्दी से अपना मोबाइल उठाइए और फॉलो कीजिए Entertainment Live

अब तक हजारों व्यूवर्स एंट लाइव के जरिए अपने पसंदीदा कलाकारों से जुड़ चुके हैं. यहां मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों की पर्सनल और प्रोफेशलन लाइफ के बारे में जानने के लिए मिलता है.

मनोरंजन जगत की तमाम उठा-पठक से लेकर अलग-अलग विवादों का भी लेखा-जोखा इस एबीपी नेटवर्क की खास पहल एंट लाइव के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाता है.

एंट लाइव में तमाम उन किस्सों और कहानियों का भी जिक्र किया जाता है, जिसमें गुजरे जामने के किरादर हों. उन पुराने पहलुओं के फिर लोगों के सामने लाया जाता है जिससे लोग अभी तक अनजान थे.

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Entertainment Live को फेसबुक, यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं.

Facebook: https://www.facebook.com/abpliveentertainmentInstagram : https://www.instagram.com/abpliveentertainmentYouTube : https://www.youtube.com/@ENTLive

यह भी पढ़ें

Manisha Koirala House: लाइमलाइट से दूर इस खूबसूरत से आशियाने में रहती हैं मनीषा कोइराला, देखें एक्ट्रेस के घर की इनसाइड तस्वीरें