Emraan Hashmi sick of being serial kisser: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वह खुद पर 'सीरियल किसर' (serial kisser) के टैग से परेशान हो चुके हैं. इमरान हाशमी ने कहा कि वह एक मेल एक्टर हैं जो अपनी सभी हीरोइनों को किस करते थे, लेकिन अब वो इन चीज़ों से परेशान हो चुके हैं.
इमरान ने इंटरव्यू में कहा, 'अपने करियर के पहले 10 सालों से मैं इस तरह की फिल्में कर रहा था और दुर्भाग्य से मैंने उस टैग को अपने साथ जोड़े रखा. यह टैग मुझे एक मजाक के रूप में दिया गया था. बाद में मीडिया ने इसके बारे में बात करना शुरू कर दिया, और इसने सब फिनिश कर दिया. वो कोई राइटर हो सकता है, एक फिल्म समीक्षक हो सकता है, जिसने सब कुछ हावी कर दिया. आपके पास ऐसी ऑडियंस थी जो इन सीन्स को लेकर पागल थी. जब मैंने 2003 में काम शुरू किया था तब, मुझे उस हीरो के रूप में देखा जाता था जो अपनी हर हीरोइन को किस करता है'.
इसके अलावा इमरान ने आगे कहा, 'लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, मुझे इसका एहसास हुआ कि अब मैं एक खास जगह पर पहुंच गया हूं. भले ही वे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कर रही थीं. मुझे लगा कि मुझमें एक एक्टर है जो और भी बहुत कुछ चाहता है. मैं एक एक्टर के रूप में परिपक्व हो रहा हूं, लेकिन मुझे इस तरह की स्क्रिप्ट चुनने के लिए मजबूर किया जाता था क्योंकि वो फिल्में चल रही थीं. हमारे उद्योग में, हम हर चीज़ की ज़ेरॉक्स चाहते हैं. लेकिन मुझे कोई इंटरेक्टिंग स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी'.
इमरान ने ये भी कहा कि वह 'शंघाई' और 'टाइगर्स' जैसी फिल्में करने के लिए अपने फैंस से प्यार देख सकते हैं, जिसने उन्हें अपने पहले के आउटपुट से दूर कर दिया. आपको बता दें कि इमरान जल्द ही अमिताभ बच्चन, क्रिस्टल डिसूजा और रिया चक्रवर्ती के साथ फिल्म 'चेहरे' में दिखाई देंगे. डायरेक्टर रूमी जाफरी की ये फिल्म 27 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः
Karan Johar ने शेयर किया Life और Death के बारे में Secret Note