Elli Avram देशभक्ती के रंग में रंगती दिखाई दी, पोस्ट की सबसे अलग हटकर फोटो
एबीपी न्यूज़ | 27 Jan 2021 11:14 PM (IST)
एली अवराम अपनी बिकिनी फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इस बार सबसे अलग हटकर फोटो शेयर की हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम (Elli Avram) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. इस पोस्ट ने सभी को हैरत में डाल दिया. इंस्टाग्राम में किए गए पोस्ट में अभिनेत्री को देश भक्ती के रंग में ढलते देखा जा सकता है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन एली भी देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आईं. उन्होंने ब्लैक बैकग्राउंड के साथ तिरंगे रंग में रंगा हुआ फोटो शेयर किया. एली ने ये फोटो मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी. इसमें एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी रिपब्लिक डे’ इंस्टाग्राम पर एली अवराम की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसी के साथ एली ने एक और फोटो शेयर की जो कि एक ट्रैवल मैग्जीन के लिए उन्होंने फोटो शूट कराया था. इस मैगजीन में एली कवर पेज पर नजर आ रही. वहीं एली ऑरेंज कलर की बैकलेस ड्रेस में भी नज़र आईं. एली ने इस फोटो को मालदीव से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. एली पानी के अंदर दिखाई दे रही हैं और इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वो इसपर लाइक और कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. आपको बता दें, एली अवराम सलमान खान के शो बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के रुप में भी नज़र आ चुकी हैं. एली सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर काफी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. साथ ही एली आखिरी बार पिछले साल 2020 में आई फिल्म 'मलंग' में नज़र आई थी.