एक मां के लिए अपने बच्चे से दूर रहना कितना मुश्किल होता है इस बात से हर कोई वाकिफ ही है. पर उस मां के बारे में क्या कहा जाए जिसने हाल ही बच्चे को जन्म दिया हो और अब उसे घर पर छोड़कर काम करने के लिए बाहर निकला पड़े. ऐसा ही कुछ इस वक्त टीवी एक्ट्रेस एकता कौल महसूस कर रही हैं.


टीवी सीरियल मेरे अंगने की अदाकार एकता कौल ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए बेहद भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वो कहती हैं कि, "मैं इस वक्त दोषी महसूस कर रही हूं अपने बच्चे वैद को पहली बार घर पर छोड़कर जाने से. हालांकि वो यहां ऐसे सुरक्षित हैं." एकता के पोस्ट से साफ जाहिर हुआ कि वो अपने बच्चे से दूर रहने से काफी परेशान हैं.


मैं आज हार गई हूं- एकता


उन्होंने आगे पोस्ट में लिखा, "मैंने बुरे से बुरे वक्त में शूटिंग की है. कड़ाके की ठंड से लेकर 50 डिग्री तापमान में. इनजैक्शन से लेकर प्लास्टर तक ने मुझे शूटिंग करने से नहीं रोका. मैं अपने काम में एक मजबूत खिलाड़ी थी." उन्होंने आगे लिखा, "पर मैं आज हार गई. मैंने बीते कई सालो में खुद को इतना असहाय महसूस नहीं किया." उन्होंने बताय कि, उनका बेटा वैद उनकी मां के साथ है और अच्छे से उसका ख्याल रखा जा रहा है. "पर मैं उससे बहुत दूर हूं और ये बात मुझे अंदर से मार रही है."





एकता कौल ने उन सभी माताओं को सैल्यूट किया जो अपने बच्चों को घर पर छोड़कर बाहर काम करने के लिए निकलती हैं. उन्होंने कहा कि, "मैं दुआ करती हूं कि मैं भी दोनों जिम्मेदारियों को बखूबी निभा सकूं. दुआं करूंगी की मेरे काम में भी अड़चने ना आये और ना ही बच्चे की परवरिश पर कोई कमी आये."


आपको बता दें, एकता ने अभिनेता सुमीत व्यास से साल 2018 में शादी रचायी थी और इस लॉकडान में एकता ने बच्चे को जन्म दिया है जिसका नाम दंपत्ति ने वैद रखा है.


यह भी पढ़ें.


कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गौहर खान के खिलाफ FIR दर्ज