Dwyane Johnson And Gal Gadot Interview: नेटफ्लिक्स में इस वक्त नंबर वन ट्रेंडिग में आने वाली फिल्म रेड नोटिस के एक्टर्स ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) और वंडर वुमन फेम गेल गैडोट (Gal Gadot) हॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स हैं. इनकी पॉपलैरिटी हॉलीवुड के साथ-साथ पूरी दुनिया में है. इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में किए गए एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इंडिया को लेकर बहुत कुछ कहा है.




जुमानजी स्टार ड्वेन जॉनसन को अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म से ऑफर नहीं आया लेकिन भविष्य में उन्हें अगर ऑफर आएगा तो वो इस बारे में जरूर सोचेंगे. फिल्म रेड नोटिस के लिए रखे इस प्रेस कांफ्रेंस में शामिल ड्वेन, गेल गैडोट और रयान रेनॉल्ड सभी एक्टर्स इंडिया की तारीफ करते नजर आए. 




प्रियंका चोपड़ा के साथ बेवॉच में काम कर चुकें ड्वेन की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. उनकी हर फिल्म को भारत का एक बड़ा वर्ग देखता और पसंद करता है. बॉलीवुड में भी उनके बड़े बड़े फैन हैं. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन खुद उनके काफी बड़े फैन हैं. ड्वेन ने बात करते हुए कहा कि अभी तक उन्हें ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला है, लेकिन वो तैयार हैं. 




वंडर वुमन गैल गैडोट ने इस दौरान ड्वेन के सामने एक ऑप्शन रखते हुए कहा कि वो डांस भी कर सकते हैं. ये आसान है. हालांकि ड्वेन इसे लेकर निश्चिंत नहीं हैं और गैल गैडोट की तरफ इशारा कर कहते हैं कि ''मैं नहीं कर सकता. ये स्टार कर सकता है डांस...''


बता दें इस प्रेस कॉफ्रेंस में शामिल मार्वेल के डेडपूल यानी रेयान ने भी बॉलीवुड में डेडपूल मेकओवर करने पर एक्साइटमेंट दिखाई. 


Rajkummar Rao and Patralekhaa Marriage: राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंधे, देखें पहली तस्वीर


Rajinikanth की आंखों में आ गए थे आंसू, फिल्म Annaatthe के निर्देशक Siva की जमकर तारीफ