एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर ना सिर्फ खासी सक्रिय रहती हैं बल्कि यहां उनके बड़ी संख्या में फैन्स भी हैं जो लगातार उनके पोस्ट शेयर करने का इंतजार करते रहते हैं. जाह्नवी भी अपने फैन्स को निराश नहीं करती और वक्त वक्त पर उनके लिए तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. अब हाल ही में  एक तस्वीर शेयर करके जाह्नवी ने अपने लाइफस्टाइल की पेचीदगियों को फैन्स के साथ शेयर किया है. साथ ही इस पोस्ट के जरिए अपने उम्दा सेंस ऑफ ह्यूमर को भी जाहिर किया है. दरअसल जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जो उनका शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाती हैं.


ड्रेस बनी जान्हवी के लिए मुसीबत

पहली तस्वीर में जाह्नवी एक लाल रंग के गाउन में दिख रही हैं. इस तस्वीर में स्टाइलिस्ट उनके बाल संवार रही हैं तो वो इस दौरान कुछ खाती दिख रही हैं. इसके बाद उन्होंने एक दूसरी तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो और उनकी टीम एक ड्रेस को पहनने के लिए खासी मशक्कत करते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में जाह्नवी के हाव-भाव से साफ पता चल रहा है कि उन्हें ये ड्रेस पहनने के लिए कितना जूझना पड़ रहा है. जाह्नवी ने इन दोनों तस्वीरों को 'बिफोर एंड ऑफ्टर के कैप्शन'  के साथ शेयर किया है. जैसे ही जाह्नवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये दिलचस्प तस्वीरें शेयर की, वैसे ही फैन्स ने भी रोचक कमेंट्स करना शुरू कर दिया.


पंजाब से लौटी जान्हवी

दरअसल जाह्नवी पंजाब में अपनी अगली फ़िल्म गुड लक जेरी की शूटिंग पूरी करने में बिजी थीं लेकिन किसान आंदोलन की वजह से शूट कैंसिल हुआ है और वो वापस मुंबई लौट चुकी हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी इसके अलावा फिल्म दोस्ताना और तख़्त में अहम किरदार निभा रही हैं. हालांकि तख्त को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. वहीं जाह्नवी अब रूही आफ़ज़ा में भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी।
 ये भी पढ़ें-