सलमान खान और जैकी श्रॉफ ने फिल्म 'भारत' में साथ काम किया था. दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब प्यार भी दिया था. जैकी श्रॉफ और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों की उम्र में भी केवल 10 साल का ही फर्क है. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ , सलमान खान के पिता के रोल में नजर आए थे. क्या आपको पता है सलमान खान और जैकी श्रॉफ काफी अच्छे दोस्त है.
सलमान खान और जैकी श्रॉफ का दोस्ताना पुराना है। दोनों में उम्र के लिहाज से 10 साल का भी फासला नहीं है लेकिन जैकी श्रॉफ कहते हैं कि उन्होंने हमेशा सलमान को अपने बच्चे जैसा ही प्यार दिया. फिल्म ‘भारत’ के प्रचार के दौरान भी उन्होंने ये बात बार बार दोहराई. जैकी श्रॉफ और फिल्म निर्देशक शशिलाल नायर का याराना पुराना है. और यही वह निर्देशक हैं जिनके साथ मशहूर राइटर सलीम खान के बेटों सलमान खान और अरबाज खान ने बतौर असिस्टेंट काम करना शुरू किया. ये सिलसिला तीन फिल्मों ‘क्रोध’, ‘परिवार’ और ‘फलक’ तक चला. ‘फलक’ के टाइम ही जैकी श्रॉफ और सलमान खान करीब आए.
तब जैकी श्रॉफ स्टार हुआ करते थे और सलमान यूनिट के एक असिस्टेंट डायरेक्टर, लेकिन जैकी ने सलमान को शुरू से बहुत दुलार दिया. ये अलग बात है कि दोनों के बीच एक समय संगीता बिजलानी को लेकर गलतफहमी भी हुई. फिल्म ‘बंधन’ के सेट पर मौजूद लोग बताते हैं कि दोनों के बीच तनातनी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. माहौल बहुत गरम हो गया था और बड़ी मुश्किल से उस दिन दोनों को शांत किया जा सका. विवाद की वजह बनी थी फिल्म ‘त्रिदेव’ जिसमें जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी का एक बेहद रोमांटिक गाना साथ में फिल्माया गया था.