प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं. साल 2018 के दिसंबर के महीने में दोनों ने इंडिया में शादी की थी. दोनों की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. आए दिन ये कपल एक-दूसरे की प्यारी फोटो शेयर करते दिखाई देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कपल सालाना कितना कमाते हैं? खैर ये आंकड़े आपको हैरान कर देंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल सालाना 734 करोड़ रुपये कमाते हैं.






 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 23.4 करोड़ प्रियंका ने अपनी दो फिल्मों द स्काई इज़ पिंक और इज़ नॉट इट रोमांटिक से कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चोपड़ा अपनी हर फिल्म के लिए 12 करोड़ फीस लेती हैं. वहीं प्रियंका ने क्वांटिको वेब सीरीज के हर एपिसोड के लिए 3 करोड़ चार्ज किया है. आपको बता दें, इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में दिखाई देंगी. किसी भी स्टेज परफॉरमेंस के लिए वो 4 से 5 करोड़ फीस चार्ज करती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक्ट्रेस करीब 1.80 करोड़ रुपये कमाती हैं.



इसके अलावा वो एक प्रोडक्शन कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स की मालिक हैं. जिसके तहत उन्होंने मराठी फिल्म वेंटीलेटर का निर्माण किया. जिसने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. उन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर के तहत अपनी आखिरी बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज़ पिंक रिलीज की थी. वहीं रिपोर्टों के अनुसार पति निक जोनस की कुल संपत्ति लगभग 350 करोड़ की है. सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत एक बैंड जोनस ब्रदर के साथ की थी.