Divyanka Tripathi Vivek Dahiya Dubai Vacation: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) इन दिनों वेकेशन पर हैं. वो पहुंची हैं दुबई जहां वो पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 8 नवंबर को विवेक दहिया का जन्मदिन (Vivek Dahiya Birthday) है और उससे पहले दोनों पहुंच गए हैं दुबई, जहां वो काफी इन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. दिव्यांका ने एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें डिनर इन द एयर इन्जॉय कर रहे हैं.
दिव्यांका ने 5 मिनट की एक लंबी चौड़ी वीडियो पोस्ट की है जिसमें देखा जा सकता है कि दिव्यांका और विवेक काफी ऊंचाई पर मौजूद हैं और डिनर टेबर पर बैठे हैं. दोनों काफी खुश हैं और थोड़े थोड़े डरे हुए भी हैं. क्योंकि दोनों हवा में बैठे हैं और डिनर का मजा ले रहे हैं. दरअसल, ये दुबई की एक लोकेशन है जहां पर हैंगिंग रेस्ट्रोरेंट हैं. दिव्यांका ने बर्थडे ईव पर विवेक के लिए ये सरप्राइज़ रखा और दोनों जा पहुंचे इस खास रेस्ट्रोरेंट में. आगे क्या हुआ आप इस वीडियो में ही देख लीजिए.
8 नवंबर को विवेक दहिया का बर्थडे है और इस बार बर्थडे दोनों ने दुबई में मनाने का फैसला किया. इससे पहले दोनों जुलाई में अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर रोड ट्रिप पर निकले थे. और उदयपुर पहुंचे थे. दिव्यांका और विवेक दोनों ही घूमने के काफी शौकीन हैं और वो अपनी वेकेशन पिक्स और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. बीता साल दिव्यांका और विवेक दोनों के लिए ही काफी अच्छा बीता. विवेक जहां फिल्म में दिखे तो वहीं दिव्यांका खतरों के खिलाड़ी 11 से फिर छा गईं. इस शो के बाद उनकी फैन फोलोइंग पहले से ज्यादा बढ़ गई है. यहां तक कि लोग उन्हे इस सीजन का विनर भी मान बैठे थे. हालांकि वो ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकीं. और अर्जुन बिजलानी बाजी मार ले गए.
ये भी पढ़ेंः
The Kapil Sharma Show में ऐसा क्या हुआ कि Katrina Kaif को छूने पड़े Akshay Kumar के पैर!