7 दिसंबर को टीवी अभिनेत्री दिव्या भटनागर की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी. उनकी अचानक मौत से उनके फैंस, मित्र और परिवार गहरे सदमे में है. वहीं दिव्या की मौत के बाद उनके पति गगन को लेकर कई शॉकिंग खुलासे हो रहे हैं. गगन पर दिव्या के परिवार और उनके दोस्तों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दिव्या की बेस्ट फ्रेंड देवोलीना भट्टाचार्य ने एक वीडियो जारी कर गगन पर दिव्या को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. वहीं दिव्या के भाई देवाशीष भी दिवंगत अभिनेत्री के पति गगन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराने वाले हैं. दिव्या के परिवार ने आरोप लगाया है कि गगन दिव्या के साथ मारपीट और मानसिक रूप से टॉर्चर करता था. दिव्या के भाई को उनकी अलमारी से 7 नवंबर को लिखा गया एक नोट मिला है, जिसमें कई सारी बातों का जिक्र है. इस लेटर में दिव्या ने अपने साथ हुई मारपीट और गालियों के बारे में भी लिखा हुआ है.

 दिव्या के पति गगन ने वीडियो जारी कर दी सफाई

वहीं दिव्या की मौत के 3 दिन बाद, गगन ने दिव्या की मौत का मजाक उड़ाने और इससे पब्लिसिटी पाने के लिए देवोलिना पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है. दिवंगत अभिनेत्री के पति गगन गबरू  ने अपने वीडियो में देवोलेना को फटकार लगाई और कहा कि उनकी शादी के 6 साल के दौरान उन्होंने उसे एक बार के अलावा दिव्या से मिलने कभी नहीं आते देखा. गगन ने दिव्या के भाई से सवाल करते हुए उनकी चैट जारी करने के लिए कहा साथ ही कहा कि अगर दिव्या परेशान थी तो उनके भाई ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात क्यों नहीं की. गगन ने दिव्या को टॉर्चर करने के सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनके और दिव्या के बीच में कभी कई प्रॉब्लम थी ही नहीं. उनके खिलाफ ज भी बयानबाजी की जा रही है वो पब्लिसिटी पाने के लिए की जा रही है.

देवोलिना ने दिव्या के गुनहगार को सजा दिलवाने की अपील की

वहीं गगन के वीडियो जारी करने के तुरंत बाद देवोलीना ने भी जवाब देते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दिव्या के साथ अपनी चैट शेयर की.देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर दिव्या को टॉर्चर किए जाने के निशान को शेयर किया इसके साथ ही लिखा कि, “ ओके कुछ घटनाओं को शेयर कर रही हैं और दिव्या और उसके दोस्तं और पड़ोसियं के बीच हुई चैट भी शेयर कर रही हूं जो इन सबके गवाह हैं.. उसने जितना टार्चर सहा है उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है... चलो घरेलू हिंसा के खिलाफ लड़ें और गुनहगार को सजा दिलवाएं.”

ये भी पढ़ें

भारत के इस हिस्से को अब फिल्मों में लेकर आ रही हैं कंगना रनौत, पहली बार यहां होगी किसी फिल्म की शूटिंग

कपिल शर्मा ने शेयर की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें, प्यार और आशीर्वाद देने के लिए फैंस का जताया आभार