अपनी नशीली आंखों और अपनी बेशकीमती खूबसूरती से सब को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) बेशक इस दुनिया में आज हमारे साथ नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे जहन में जिंदा रहेंगी. आज भी उनके फैंस उनसे जुड़े किस्से को जानना चाहते हैं, उनकी मौत (Divya Bharti Reason) एक पहेली बन कर रह गई लेकिन उन से जुड़े कई राजों से उनकी मां ने एक इंटरव्यू में पर्दा उठाया था. क्या आप यह बात जानते हैं कि दिव्या भारती ने फिल्मी दुनिया में कदम फेम की चाहत में नहीं, बल्कि पढ़ाई (Divya Bharti Education) से बचने के लिए लिया था. 

 

जी हां इन राजों से पर्दा उठाते हुए दिव्या की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि-  दिव्या कभी भी ग्लैमर की दुनिया की तरफ आकर्षित नहीं हुई थी.और ना ही वो फिल्म इंडस्ट्री की अमीर और सफल कलाकार बनने का सपना लेकर पहुंची थी. उनके एक्ट्रेस बनने की वजह केवल उनकी पढ़ाई थी जिन्हें वह नहीं करना चाहती थी. 



 

जी हां, दिव्या की मां ने अपनी बात को आगे कहते हुए बताया कि- वह केवल अपनी पढ़ाई से छुटकारा पाना चाहती थी, और शादी कर के एक अच्छी खासी जिंदगी जीना चाहती थी. पढ़ाई में उसका मन नहीं लगता था इसलिए वह इससे बचने के लिए फिल्मों में आ गई. दिव्या को काफी समय से फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे. हमारी बगल वाली बिल्डिंग में एक डायरेक्टर रहते थे जिनका मैनेजर हर दिन हमारे घर आया करता था घंटे बैठा करता था. 

 

ऐसे में दिव्या के सामने डायरेक्टर ने एक ऑफर रख दिया जिसके बाद दिव्या ने अपनी मां से पूछा कि- मां अगर मैं फिल्में साइन कर लूं तो मेरी पढ़ाई का क्या होगा ? मां ने बताया कि- अगर आपको फिल्मों में काम करना है तो आपको अपनी पढ़ाई बंद करनी होगी.उस दिन के बाद से दिव्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन एक हादसे के बाद दिव्या हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गईं.