बॉलीवुड की एक ऐसी हसीन अदाकारा जिन्होंने महज 19 साल की उम्र में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करना शुरू कर दिया था, जिनकी एक मुस्कान को देखने के लिए थिएटर हाउसफुल हो जाया करते थे. उस हसीना का नाम था दिव्या भारती. लगातार हिट फिल्में देने के बाद भी उनका सफर कुछ ही समय का रहा और फिर अचानक आई उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. आज तक दिव्या की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. कोई कहता है कि वो आत्महत्या थी तो कोई इसे हत्या का नाम देता है.



क्या आपको पता है दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला से शादी करने के लिए कई इम्तिहान दिए थे. दिव्या भारती ने साल 1992 में साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी. शादी के एक साल बाद ही दिव्या भारती ने इस दूनिया को अलविदा कह दिया था. उस दौरान साजिद ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 19 साल की दिव्या भारती ने साजिद से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को कबूल किया था. इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद ही उन्होंने अपना नाम सना रखा था.



दोनों ने शादी गुपचुप तरीके से की थी. लेकिन दिव्या की इस शादी से उनका परिवार खिलाफ था साथ ही उनके पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी साजिद से शादी करें. दिव्या की शादी के बाद उनके पिता ने उनसे बात करनी तक बंद कर दी थी. लेकिन आज भी दिव्या भारती को इनकी प्यारी से मुस्कान और एक्टिंग के जाना जाता है.