Bigg Boss OTT:  दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी हाउस में बेहद इमोशनल हो गईं. जीशान खान को फ्लैग टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल के साथ लड़ाई करने के कारण घर से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद वो अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाईं और पिछले वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान शो के होस्ट करण जौहर पर कई आरोप लगाए.






अक्षरा सिंह को अपनी भावनाओं के बारे में बताते हुए दिव्या ने कहा कि करण को शो में उनके बारे में अपना फैसला सुनाने का कोई अधिकार नहीं है जबकि वो उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं. दिव्या ने आगे कहा कि करण ने उनके बारे में कुछ ऐसी बातें कही हैं जिसकी वजह से उन्हें घर में तकलीफ हो रही है. 






दिव्या कहती हैं कि, ‘करण जौहर ने मेरे बारे में ऐसी बातें बोली हैं जिसका मुझपर प्रभाव पड़ रहा है. फिर मैं क्यों न चिल्ला-चिल्ला के बात करू. क्यों न बोलूं, कौन क्या बिगाड़ लेगा मेरा. मैं एक कलाकार हूं और मैं काम करना जारी रखूंगी.’


फिल्म निर्माता करण जौहर पर निशाना साधते हुए दिव्या ने कहा, ‘तुम मानते हो की तुम बॉलीवुड के राजा हो, तुम्हारे मुहं से निकला हुआ हर शब्द लोग सुनते हैं. जाहिर है तुम जो बोलोगे लोग उसपर भरोसा करेंगे. आप जानते हैं कि आपके बयानों का क्या असर होता है. आप कैसे आरोप लगा सकते हैं और मेरे बारे में बड़े-बड़े बयान दे सकते हैं.’ 


Bigg Boss OTT: क्या Shamita Shetty-Raqesh Bapat और Pratik Sehajpal-Neha Bhasin BB15 में कर लेंगे जगह पक्की?


Bigg Boss OTT: बिग बॉस ने Zeeshan Khan को घर से किया बेघर, Diyva Agarwal का हुआ बुरा हाल