दिशा ने बहुत ही कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अब वो बॉलीवुड  की फिट और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक है. दिशा के लुक्स और अंदाज की हर कोई तारीफ करता है. इतना ही नहीं उनके फैन्स भी उनपर जान छिड़कते हैं. दिशा की हर फोटो तो लाखों लाइक्स और शेयर मिलते हैं. इंस्टा पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है.


मालदीव में छुट्टियां बीता रही है दिशा


बता दें कि दिशा इस वक्त अपने बॉयफ्रैंड टाइगर श्राफ के साथ मालदीव में है. और छुट्टियों के मजे ले रही है. वहीं से दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा फोटो शेयर की है जिसे देखकर सभी ने दांतो तले उंगली दबा ली है. दिशा की इस फोटो पर उन्हें ताबड़तोड लाइक्स मिल रहे हैं. दरअसल दिशा ने येलो बिकिनी में अपनी एक फोटो फैन्स के साथ शेयर की है, जिसमें वो काफी हॉट लग रही है. फोटो में दिशा समुद्र के बीच पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो को शेयर करते उन्होंने लिखा कि,"एक्वामैन फीलिंग."




फिल्म 'राधे' में आएंगी नजर


वहीं बात करें तो दिशा के काम की तो वो बहुत जल्ग सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आने वाली है. इसके साथ ही वो मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन 2' में दिखाई देंगी.



ये भी पढ़ें-


Bhojpuri Song: 'देखी सुघराई’ में खेसारी और काजल की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लोगों को बनाया दीवाना, देखें वीडियो


Exclusive: क्या गुपचुप तरीके से सगाई करने जा रहे हैं रणबीर-आलिया? रणधीर कपूर ने abp न्यूज़ से बताई सच्चाई