दिशा पाटनी(Disha Patani) ने अपने छोटे से फ़िल्मी करियर में ही बड़ी सफलता हासिल कर ली है. दिशा अपनी बेहतरीन फिटनेस के साथ-साथ डांसिंग टैलेंट के लिए खूब जानी जाती हैं. फिल्म भारत में एक डांसर की भूमिका निभाने वाली दिशा ने 2020 में आई फिल्म बागी 3 में भी एक आइटम नंबर डू यू लव मी (Do You Love Me) पर परफॉर्म किया था.

इस गाने पर दिशा ने टू-पीस में डांस कर फैन्स के होश उड़ा दिए थे. गाने में कई सारी फीमेल डांसर्स के बीच दिशा सेंसुअस मूव्स दिखाती नज़र आ रही हैं. वह फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ को भी रिझाने की कोशिश करती हैं लेकिन टाइगर उन्हें इग्नोर कर देते हैं. वैसे गाने में भले ही टाइगर दिशा को इग्नोर कर देते हैं लेकिन रियल लाइफ में दोनों की बॉन्डिंग आए दिन चर्चा में रहती है. ये दोनों लव बर्ड्स कभी वेकेशन तो कभी पब्लिक इवेंट पर साथ-साथ नज़र आते हैं.




दोनों सरेआम अपना इश्क भले ही कबूलें लेकिन इनके अफेयर के चर्चे तो बॉलीवुड में काम हैं. दिशा के करियर की बात करें तो वह पिछले साल मलंग में दिखी थीं और इस साल वह सलमान खान के साथ फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में दिखेंगी. इस फिल्म में वह टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ की बहन की भूमिका में होंगी. फिल्म 2021 में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.