बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी हॉट फिगर और जमदार फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. जिसके लिए वो काफी हार्ड वर्कआउट भी करती हैं. इसके अलावा दिशा स्टंट करने में भी काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने स्टंट के शानदार वीडियो अपने सोशल मीडिया पर सभी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. ऐसी ही एक वीडियो दिशा ने कुछ समय पहले शेयर की थी. इस वीडियो में दिशा बटरफ्लाई किक मारती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वीडियो पर काफी सारे लाइक और कमेंट्स भी आए थें.





दिशा वीडियो में सिर और पैरों का बैलेंस बनाते हुए हवा में जंप कर रही हैं. वीडियो सामने आने के कुछ ही समय में इस बटरफ्लाई जंप को 29 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वीडियो में लाल रंग के शॉर्ट्स और गुलाबी टी-शर्ट में पहनी हुई है. वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने मार्शल आर्ट ट्रेनर राकेश यादव को भी टैग किया है.





इन्हें कमेंट्स में से एक कमेंट टाइगर श्रॉफ का भी था. जी हां, इस वीडियो के कमेंट में टाइगर श्रॉफ दिशा के स्टंट की जमकर तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं. दिशा की इस खूबसूरत बटरफ्लाई किक देखकर उनके ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने लिखा, सफाई से. इसके साथ एक्टर ने ताली बजाते हुए और फायर इमोजी भी शेयर किए हैं. टाइगर के साथ उनकी मां आएशा श्रॉफ ने तारीफ में लिखा, वॉव दीशू. इसके अलावा दिशा पटानी के बाकी फैन ने भी भारी संख्या में कमेंट्स कर दिशा के स्टंट की जमकर तारीफें की हैं.





अक्सर ही सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं. फैंस भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करती है. ये बात अलग है कि दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है.