नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स की तरह घर पर रहकर टाइम स्पेंड कर रही हैं और अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. अब दिशा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. इस वीडियो में दिशा जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. दिशा के इस वीडियो को महज कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं.

दिशा पाटनी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस को सैवेज चैलेंज करते देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा, ''बियॉन्से वाइब्स चालू हैं''. साथ ही उन्होंने हैशटैग सैवेज चैलेंज का भी इस्तेमाल किया. एक्ट्रेस का ये डांस वीडियो उनके करीबी दोस्त टाइगर श्रॉफ को भी बेहद पसंद आया. टाइगर ने वीडियो पर कमेंट कर ताली और फायर इमोजी बनाया.

" data-captioned data-default-framing width="400" height="400" layout="responsive">

इससे पहले दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की थी. जिसमें वह मल्टी कलर की मोनोकनी पहने समुंद्र किनारे बैठी नजर आईं थी. एक्ट्रेस के इस फोटो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां हासिल की थी.

" data-captioned data-default-framing width="400" height="400" layout="responsive">

काम के मोर्चे पर बात की जाए तो दिशा फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' और 'एक विलेन 2' में नजर आएंगी. दिशा आखिरी बार फिल्म 'मलंग' में नजर आईं थीं. 'मलंग' में दिशा की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी. फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिशा, सलमान खान, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

अभिनेत्री कृति सैनन ने बीटाउन में पूरे किए 6 साल, कहा- 'सपनों को जी रही हूं'

टीवी में एंट्री करने से पहले 'कसौटी जिंदगी के' इस को-स्टार के साथ रोमांस कर चुकी हैं एरिका फर्नांडिस, वायरल हो रहा है वीडियो क्लिप