दिशा पाटनी(Disha Patani) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिशा 80 के ज़बरदस्त हिट गाने मेरे नसीब में तू है कि नहीं... पर थिरकती नज़र आ रही हैं. दिशा ने इस गाने पर डांस वीडियो शेयर करते हुए इसे 80 के दशक का फेवरेट गाना करार दिया. उन्होंने लिखा, हाय दोस्तों, 80 के दशक के फेवरेट गाने मेरे नसीब में पर डांस कवर पेश है. इस गाने पर अपने फेवरेट डांसिंग पार्टनर डिंपल कोटेचा के साथ डांस करके काफी मज़ा आया. गाने की कोरियोग्राफी अंकन सेन ने की है. इसके वीडियो ग्राफर हरिकेश कोरी हैं.उम्मीद है कि आपको ये पसंद आएगा.
मेरे नसीब में तू है कि नहीं...पर खूब थिरकीं Disha Patani, डांस देख फैन्स ने कहा-WOW
एबीपी न्यूज़ | 08 Feb 2021 04:45 PM (IST)