Tiger Shroff के गाने Casanova का Disha Patani पर चढ़ा सुरूर, बिकिनी में किया डांस
एबीपी न्यूज़ | 26 Jan 2021 04:27 PM (IST)
एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने ‘कैसेनोवा’ का यह वीडियो पिछले दिनों अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था जो काफी वायरल हो रहा है.दिशा इस गाने पर बिकिनी में डांस करती दिख रही हैं.
टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) अपने नए सॉन्ग ‘कैसेनोवा’(Casanova) से सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहे हैं. इस बीच टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी(Disha Patani) ने भी उनके इस सॉन्ग पर डांस मूव्स दिखाते हुए इसे प्रमोट किया है. एक्ट्रेस दिशा ने ‘कैसेनोवा’ का यह वीडियो पिछले दिनों अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था जो काफी वायरल हो रहा है.दिशा इस गाने पर बिकिनी में डांस करती दिख रही हैं. दिशा द्वारा शेयर किए गए कैसेनोवा सॉन्ग की क्लिप पर अब तक 2415 से ज्यादा कॉमेंट्स, 75 लाख वीडियो व्यू और लगभग 6 लाख लाइक्स आ चुके हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सॉन्ग लोगों के बीच कितना पॉपुलर है. आपको बता दें कि ‘कैसेनोवा’ टाइगर का गाया दूसरा सॉन्ग है, इससे पहले उन्होंने ‘अनबिलिवेबल’ नामक सॉन्ग गाया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो टाइगर गणपत, बागी 4 और हीरोपंती 2 में नज़र आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर की फिल्म गणपत एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी जिसमें वह एक मुक्केबाज़ का किरदार निभाते नज़र आएंगे. खबर है कि टाइगर के साथ फिल्म गणपत में नोरा फतेही और कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन नज़र आएंगी. पिछले दिनों फिल्म गणपत का एक टीजर भी रिलीज किया जा चुका है.