बॉलीवुड अभिनेता टाइग श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म बागी 3 के प्रमोशन के लिए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान सिर्फ ये दोनों कलाकार ही नहीं बल्कि फिल्म के निर्देशक अहमद खान भी मौजूद थे. फिल्म की टीम ने कपिल शर्मा के सेट पर जम कर मस्ती की. निर्देशक अहमद खान ने श्रद्धा और टाइगर को लेकर चंद खुलासे भी किए.


निर्देशक अहमद खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'बागी 3' से जुड़े एक ऐसे वाकये का खुलासा किया है, जब फिल्म की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को अपने डायलॉग्स को बोलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.


सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई इस घटना का जिक्र करते हुए निर्देशक ने कहा, "शूटिंग के पहले दिन, श्रद्धा अभ्यास कर रही थीं कि गालियां कैसे दी जाए, ऐसा वह इसलिए कर रही थीं क्योंकि यह उनके किरदार की मांग थी. मेरी पत्नी सेट पर आई हुई थीं और वह समझ नहीं पा रही थीं कि श्रद्धा आखिर कर क्या रही हैं क्योंकि वह काफी अजीब लग रही थीं. काफी देर तक अभ्यास करने के बाद श्रद्धा ने मेरे पास आकर कहा, 'सर, इन शब्दों को जिस तरह से कहा जाना है, मैं इन्हें सही से नहीं कह पा रही हूं.' इसके बाद, फिल्म के लेखक फरहाद सामजी उनकी मदद के लिए आगे आए और श्रद्धा को इसकी अच्छी ट्रेनिंग दी."


'बागी' फिल्म की इस तीसरी किश्त में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी.