क्या ‘मिस्टर इंडिया ट्रायलॉजी’ में श्रीदेवी वाला रोल निभाती दिख सकती हैं Janhvi Kapoor, डायरेक्टर ने दिए संकेत!
एबीपी न्यूज़ | 07 Jan 2021 10:44 PM (IST)
पुरानी मिस्टर इंडिया एक सुपरहिट फिल्म थी जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी ने बेहतरीन रोल निभाया था. यह फिल्म जाने माने निर्देशक शेखर कपूर ने डायरेक्ट की थी.
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया ट्रायलॉजी’ की स्टार कास्ट को फाइनलाइज करना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर सवाल किया गया कि क्या फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर को भी इस फिल्म में जगह मिलेगी ? इस सवाल के जवाब में अली अब्बास ज़फर ने कहा कि वह अभी इस फिल्म की स्टार कास्ट को फाइनलाइज करने की प्रक्रिया में हैं. हालांकि, इसी के साथ अली अब्बास ने यह भी कहा कि यदि जान्हवी को मिस्टर इंडिया ट्रायलॉजी में श्रीदेवी वाले रोल के लिए लिया जाता है तो फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ज़रूर बेहद खुश होंगे. अली अब्बास ज़फर के अनुसार उनकी यह फिल्म पुरानी ‘मिस्टर इंडिया’ जो कि 1987 में रिलीज हुई थी, उससे एकदम अलग है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिस्टर इंडिया ट्रायलॉजी एक साई-फाई फिल्म होगी जिसे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के अनुसार बनाया जाएगा. फिल्म का कुछ हिस्सा भारत में, तो कुछ हिस्सा विदेशों में शूट किया जाएगा. आपको बता दें कि पुरानी मिस्टर इंडिया एक सुपर हिट फिल्म थी जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी ने बेहतरीन रोल निभाया था. यह फिल्म जाने माने निर्देशक शेखर कपूर ने डायरेक्ट की थी.