Bhojpuri Movie Story: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) मतलब दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) को सभी जानते है. उनकी फैन फॉलोविंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हैं. लेकिन क्या आपको पता है इस सुपरस्टार को भी एक बार डर लग गया था. क्योंकि वो एक ऐसे एक्टर के साथ थे जिनके साथ काम करना हर आर्टिस्ट का सपना होता है. वो एक्टर थे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan). अमिताभ बच्चन को देख निरहुआ अपना सारा कॉन्फिडेंस खो बैठे थे.
निरहुआ ने आगे बातचीत में कहा, ‘मैंने उन्हें सिर्फ बड़े पर्दे पर देखा था और मैं सच में उनकी अभिनय क्षमता से बहुत अधिक प्रभावित था. जब वो पहली बार मेरे सामने आए तो सेट पर उन्हें देखकर मैं पूरी तरफ से ब्लैंक हो गया था। लेकिन वो बहुत अच्छे और दयालु इंसान हैं’
इसी इंटरव्यू में निरहुआ ने कहा था कि उनकी इस नर्वसनेस को बिग बी भांप चुके थे. और फिर उन्होंने सामने से निरहुआ को बुलाकर जोक सुनाया फिर खुलकर दोनों ने ढेर सारी बातें की, ताकि निरहुआ उनके साथ कंफर्टेबल हो सकें. इसके बाद तो फिल्म भी बनी और लोगों को खूब पसंद भी आई.
2003 में Divya khosla ने Salman khan के साथ दिया था ये सुपर-डुपर हिट सॉन्ग, आज तक सुनते हैं फैंस