नई दिल्ली: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी को दर्शक एक साथ देखना बेहद पसंद करते हैं. दोनों जिस भी गाने में साथ आते हैं धूम मचा देते हैं. दोनों स्टार्स के बीच स्क्रीन पर हमेशा जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. इन दिनों आम्रपाली दुबे और निरहुआ का एक भोजपुरी गाना 'कटोर-कटोरे' यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.

आम्रपाली और निरहुआ के इस रोमांटिक गाने को यूट्यूब पर अब तक 25 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. इस गाने को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल वेब म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. आम्रपाली गाने में बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.

'कटोर-कटोरे' सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल मोद सकुंतलम द्वारा लिखे गए हैं. यह गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'सिपाही' का है. फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, सुंजय पांडे, मनोज टाइगर और अयाज खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये पहला मौका नहीं है जब दोनों के किसी गाने को यूट्यूब पर इतने व्यूज मिले हों. इससे पहले भी आम्रपाली और निरहुआ के कई सॉन्ग को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.

आम्रपाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. वह भोजपुरी फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करना कभी नहीं भूलती हैं. आम्रपाली ने साल 2014 में आई फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद से एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:

Video: ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्कूटी पर घूमने निकलीं श्रद्धा कपूर, कैमरा देखकर यूं छुपा लिया चेहरा

वरुण धवन ने की फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद की अपील, परिणीति बोलीं- जिम्मेदारी के साथ घर से निकलें