बॉलीवुड में स्टार्स की रियल लाइफ लव स्टोरीज के भी एक से बढ़कर एक किस्से मशहूर हैं. ऐसा ही एक किस्सा राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के लव ट्रायंगल से जुड़ा हुआ है. डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर ने फिल्म 'बॉबी' में साथ काम किया था. इस फिल्म में काम करने के दौरान दोनों की बेहतरीन बॉन्डिंग हो गई थी, हालांकि तब ये दोनों काफी छोटे थे. डिंपल डेब्यू के वक्त केवल 15 साल की थीं.
इस फिल्म के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. यहां तक कि ऋषि डिंपल से शादी भी करना चाहते थे लेकिन उनके पिता राज कपूर इस शादी के सख्त खिलाफ थे. इस दौरान ऋषि डिंपल को शादी के लिए प्रपोज कर सगाई की अंगूठी दे चुके थे लेकिन बात नहीं बन सकी. उधर ऋषि से दूर जाते ही डिंपल की मुलाकात उस जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई.
राजेश खन्ना और डिंपल की मुलाकात अंजू महेंद्रू ने करवाई थी जो कि उस वक्त काका की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं. राजेश खन्ना को डिंपल भा गईं और उन्होंने अंजू से ब्रेकअप करके डिंपल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. डिंपल उस वक्त 16 साल की थीं जबकि राजेश खन्ना की उम्र 32 साल थी.