Dimple Kapadia Rajesh Khanna Marriage: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का दर्जा मिला हुआ था. राजेश खन्ना की लोकप्रियता इस कदर फैन्स पर हावी थी कि उनकी कोई फिल्म फ्लॉप होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था. एक समय तो ऐसा था जब राजेश खन्ना ने लगातार 15 हिट फ़िल्में देकर सबकी बोलती बंद कर दी थी. वह जहां भी जाते थे लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो जाया करते थे. यहां तक कि लड़कियां लिपस्टिक से उनकी कार चूमकर लाल कर देती थीं.


वैसे प्रोफेशनल लाइफ में तो राजेश खन्ना किसी से पीछे नहीं थे लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. राजेश खन्ना अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) से बेहद प्यार करते थे लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया और राजेश खन्ना ने 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी करके सबको चौंका दिया. शादी के समय राजेश खन्ना की उम्र 32 साल थी. शादी के तुरंत बाद डिंपल एक बेटी की मां बनीं और इसके बाद उन्होंने दूसरी बेटी को जन्म दिया.




पारिवारिक ज़िंदगी में बिजी डिंपल का फ़िल्मी करियर बैकसीट पर चला गया जबकि वो फिल्मों में वापसी करना चाहती थीं. शादी के बाद राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि डिंपल फिल्मों में काम करें. यही बात दोनों के बीच अनबन की वजह बनी. उधर राजेश खन्ना की टीना मुनीम (Tina Munim) से नजदीकियों से परेशान होकर डिंपल ने एक्टर का घर छोड़ दिया. वह अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगीं. इसी दौरान उनका नाम सनी देओल (Sunny Deol) से जुड़ने लगा.




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिंपल चाहती थीं कि सनी अपनी पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी कर लें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उधर राजेश खन्ना भी डिंपल को तलाक देने को राजी नहीं हुए और 27 साल तक एक्ट्रेस उनसे अलग रहीं. 2012 में राजेश खन्ना की तबियत खराब हुई तो डिंपल उनके पास वापस लौट आई थीं. 2012 में ही सुपरस्टार का निधन हो गया था. 


सड़कों पर गाते फकीर को देखकर Mohammed Rafi ने सीखा था गाना, 13 साल की उम्र में पहली बार दी थी पब्लिक परफॉर्मेंस


Shammi Kapoor से होते-होते रह गई थी Mumtaz की शादी, एक शर्त के कारण टूट गया था रिश्ता!