किसान आंदोलन के मुद्दे पर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जो एक बार भिड़े तो अब तक ये जुबानी जंग जारी है. जैसे ही मौका मिलता है तो कंगना दिलजीत पर निशाना साध देती हैं और दिलजीत भी उन्हें अपने ही अंदाज़ में करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर देती हैं. अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ है जब कंगना ने कुछ कहा तो दिलजीत कहां चुप रहने वाले थे. 


बिना नाम लिए कही ये बात 


दिलजीत दोसांझ अब एक कदम आगे बढ़ गए हैं. लिखित पोस्ट से आगे बढ़कर अब ऑडियो क्लिप के जरिए उन्होने कंगना पर निशाना साधा है. वो इस वीडियो में पंजाबी में बात करते सुनाई दे रहे हैं. जिसमें वो कह रहे हैं कि 2-3 लड़कियां ऐसी हैं जो अगर दिलजीत का नाम लें तो उनका खाना ही नहीं हजम होता. मानो जैसे डॉक्टर सुबह शाम की दवाई देते हैं वैसे ही सुबह शाम मेरा नाम लेना उनके लिए ज़रुरी है. 






कंगना की आवाज़ की नकल की


इतना ही नहीं दिलजीत दोसांझ ने बिना कंगना का नाम लिए उनकी आवाज़ की नकल भी कर दी. भले ही वो नाम न ले रहे हों लेकिन ये जगजाहिर है कि निशाना किस ओर है. हाल ही में कंंगना ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कई बातें कही थीं. किसान आंदोलन को लेकर वो लगातार सवाल उठा रही हैं और इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही था. साथ ही उन्होंने दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा का नाम लेकर सवाल पूछा था कि क्यों इन लोगों को अपनी देशभक्ति साबित नहीं करनी पड़ती. हमेशा उनसे ही सवाल क्यों पूछे जाते हैं. ?


कंगना करेंगी पलटवार ? 


दिलजीत जहां किसानों को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कंगना इस आंदोलन के विरोध में हैं. वो लगातार इस प्रोटेस्ट पर सवाल उठाती रही हैं. वहीं अब दिलजीत की इन बातों को सुनकर कंगना चुप रह जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ऐसे में ज़ाहिर है कि पंगा क्वीन जरुर कुछ न कुछ रिएक्शन तो इस पर देंगी ही देंगी. लेकिन इस बार उनके जवाबों में कितनी गर्मी होगी ये देखना दिलचस्प होगा.


ये भी पढ़ें ः बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक Taj Mahal में हो चुकी है 300 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग