आजकल बहुत सी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को हिंदी के अलावा कई और भाषाओं में रिलीज़ किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ट्रेंड की शुरुआत कहां से हुई. आपको जानकर हैरानी होगी कि 60 साल पहले के.आसिफ द्वारा निर्देशित, फिल्म 'मुगल-ए-आज़म' को ना सिर्फ हिंदी में बल्कि तमिल और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में शूट किया गया था.



हम सभी जानते हैं कि फिल्म 'मुगल-ए-आज़म' हिंदी में रिलीज़ हुई थी, इसे तमिल और अंग्रेजी में भी शूट किया गया था. ज़ाहिर सी बात है कि फिल्म के कलाकारों को तमिल भाषा नहीं आती थी जिसके लिए डायरेक्टर के.आसिफ ने तमिल डायलॉग्स को लिप-सिंक किया. हिंदी ने इस फिल्म में इतिहास रच दिया मगर वहीं तमिल भाषा में फिल्म को खास कामयाबी नहीं मिल सकी, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म को अंग्रेजी में रिलीज नहीं करने का फैसला किया.



दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर की फिल्म मुगल-ए-आज़म अपने समय की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म डिजिटली रंगीन होने वाली पहली ब्लैक एंड व्हाइट हिंदी फिल्म थी. इसके अलावा ये किसी भी भाषा में बनने वाली पहली फिल्म थी जिसे दोबारा रिलीज़ किया गया था. साल 2009 में मुग़ल-ए-आज़म को कलर प्रिंट के साथ फिर से रिलीज़ किया गया था.