अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता हैं. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स कई दिनों तक इंतजार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन सिनेमा का इतिहास लिखने वाले एक्टर दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन हैं. और उन्हें दिलीप कुमार का एक ऑटोग्राफ लेने में 46 साल लग गए थे. इस दिलचस्प किस्से को खुद अमिताभ ने ही एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया था.


दिलीप के ऑटोग्राफ के लिए होटल के बाहर खड़े रहे थे अमिताभ


बता दें कि दिलीप कुमार ने फिल्म शक्ति में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. और इस इस फिल्म के अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का फ़िल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. लेकिन इसमें दिलचस्प बात ये है कि, अमिताभ ने ये कभी नहीं सोचा था कि, जिस एक्टर का ऑटोग्राफ लेने के लिए वो एक होटल के रेस्तरां के बाहर करीब आधे घंटा खड़े रहे थे, एक दिन उनके साथ ही फिल्म करने का भी मौका मिलेगा.




फिल्म शक्ति के मुहूर्त पर हुई थी दोनों की मुलाकात


वहीं जब अमिताभ को 'शक्ति' फिल्म मिली और वो उसके मुहूर्त में गए तो वहां वो दिलीप कुमार के सामने हेलीकाप्टर से उतरे, उस पल में अमिताभ खुद को सातवें आसमान पर देख रहे थे. लेकिन दिलीप कुमार के सामने एक्टिंग करने में उनके पैर कांप रहे थे लेकिन फिल्म 'शक्ति'  बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक रही थी.


46 साल बाद यूं मिला ऑटोग्राफ


हालांकि शक्ति फिल्म के दौरान भी अमिताभ दिलीप का ऑटोग्राफ नहीं ले पाए थे. वहीं जब अमिताभ की फिल्म ब्लैक रिलीज हुई तो दिलीप कुमार ने अमिताभ की तारीफ से भरा एक खत लिखकर उन्हें भेजा तब जाकर 46 बाद अमिताभ उनका ऑटोग्राफ लेने में कामयाब हो पाए थे.


ये भी पढ़ें-


Dilip Kumar Passes Away: बॉलीवुड के First Khan नहीं रहे, 98 की उम्र में दिलीप कुमार का निधन


Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार की मौत से सदमे में धर्मेंद्र,कहा- मेरा भाई चला गया, बात बात पर याद आएगी