तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल(jethalal) छोटे पर्दे के स्टार हैं. इस शो ने उन्हें न केवल घर घर में पॉपुलर किया बल्कि लोगों के दिलों में भी खास जगह दी. लेकिन ये सब दिलीप जोशी(Dilip Joshi) को महज एक दो सालों में हासिल नहीं हुआ बल्कि करीब 2 दशकों तक की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल हुआ था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले उन्होंने फिल्मों में भी काम किया और सलमान खान(Salman Khan) से लेकर शाहरुख खान(Shahrukh Khan) तक के साथ स्क्रीन शेयर की. चलिए बताते हैं कि इन बड़े सितारों के साथ दिलीप जोशी किन फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. 

दिलीप जोशी की फिल्में

मैंने प्यार किया

1989 में रिलीज सलमान खान और भाग्यश्री की इस हिट फिल्म में पहली बार दिलीप जोशी ने स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के घर के नौकर का रोल निभाया था. 

हम आपके हैं कौन

सालों बाद एक बार फिर दिलीप जोशी सलमान खान के साथ नजर आए फिल्म हम आपके हैं कौन में. फिल्म में दिलीप जोशी ने माधुरी दीक्षित के कज़िन का रोल प्ले किया था जिनका नाम था भोला प्रसाद. इस रोल में उन्हें खूब  पसंद किया गया था. 

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

साल 2000 में रिलीज इस फिल्म में एक और खान यानी शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म में दिलीप जोशी का रोल छोटा था लेकिन उनके काम को नोटिस किया गया था. 

वन टू का फोर 

इस फिल्म में एक बार फिर दिलीप जोशी शाहरुख खान के साथ दिखे चंपक के किरदार में. फिल्म में वो केअरटेकर के रोल में नजर आए थे, 

हमराज़

साल 2002 में अक्षय खन्ना, अमीषा पटेल और बॉबी देओल की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हमराज़ में भी दिलीप जोशी दिखे थे जिन्होंने गौरी शंकर का किरदार प्ले किया था. फिल्म में उनके फनी अंदाज ने लोगों को खूब हंसाया.

दिल है तुम्हारा

अर्जुन रामपाल, महिमा चौधरी और प्रीति जिंटा स्टारर दिल है तुम्हारा में भी दिलीप जोशी कंपनी के सीईओ के रोल में दिखे थे. 

क्या दिल ने कहा

तुषार कपूर और ईशा देओल की फिल्म क्या दिल ने कहा में दिलीप जोशी तुषार कपूर के दोस्त के रोल में दिखे थे. और वो बाकी फिल्मों में काफी अलग लुक में नजर आए थे.

 

ये भी पढ़ेंः Titanic फिल्म की हीरोइन Rose की तरह काउच पर शर्टलेस होकर पोज़ देते दिखे Kartik Aaryan, फैंस बोले- उफ्फ!