दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की इस साल आई फिल्म ‘दिल बेचारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस संजना सांघी के लिए प्राउड मूमेंट है. दरअसल संजना ने आईएमडीबी की 2020 की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है. इस बात की घोषणा खुद संजना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है.


इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशी


दिल बेचारा एक्ट्रेस संजना सांघी ने अपनी हंसते हुए एक फोटो शेयर करत हुए इंस्टग्राम अकाउंट पर लिखा है कि, ‘मैं इससे ज्यादा नहीं मुस्कुरा सकती हूं और अपनी मुस्कान रोक भी नहीं पा रही हूं! @imdb @imdbpro, इस अपार सम्मान के लिए धन्यवाद. यकीन नहीं हो रहा है कि मुझे साल 2020 का ब्रेकआउट स्टार घोषित किया गया है,  वर्ल्ड की बेस्ट ऑडियंस को धन्यवाद, ये सम्मान पहले आपका है फिर मेरा है, क्योंकि किसी भी स्टार को पहचान हमेशा दर्शकों से ही मिलती है, मेरे लिए भी आपने यह सब किया है.’ संजना आगे लिखती है कि, ‘मैं उन सभी अद्भुत प्रतिभाओं की आभारी हूं, जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला और जिन्होंने मेरे अंदर की क्षमता को पहचाना जिसे मैं कभी नहीं देख सकती थी.’



ये अभिनेत्रियां भी हुई आईएमडीबी की लिस्ट में शामिल


संजना सांघी को उन अभिनेत्रियों में शामिल किया गया है, जिन्होंने इस साल फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया में बेहतरीन परफारमेंस दी है. यह लिस्ट गुरुवार को जारी की गई थी. संजना के अलावा इस सूची में मिर्जापुर 2 की ईशा तलवार, हर्षिता गौर, स्वस्तिका मुखर्जी और आहना कुमार जैसी अभिनेत्रियों को भी शामिल किया गया है.


बता दें कि आईएमडीबी प्रो स्टार मीटर रैंकिंग्स से मिले डाटा के इस्तेमाल से यह लिस्ट बनाई जाती है, जो असल में मासिक तौर पर आईएमबीडी विजिटर्स के बीस करोड़ से ज्यादा पेज व्यूज पर बेस्ड होती है.


ये भी पढ़ें


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Jethalal ने नेपोटिज्म को संस्कृति से जोड़ा, कही यह बड़ी बात


भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa की शादी को होने वाले हैं 4 साल, खुद किया खुलासा कब बनने वाली हैं मां