एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की जोड़ी कई हिट फ़िल्में दे चुकी है. इन फिल्मों में ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय ने साथ-साथ फिल्म गुजारिश भी की थी लेकिन यह फिल्म पिछली दो फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी. बहरहाल, आपको बता दें कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ही दो अन्य फिल्मों ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ के लिए ऐश्वर्या राय ही पहली पसंद थीं. 




जी हां, यह सच बात है संजय अपनी इन दोनों फिल्मों में ऐश्वर्या को ही कास्ट करना चाहते थे लेकिन यह संभव नहीं हो सका था जिसके बाद इसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी को काम मिला था. अब आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ था जिसके चलते ऐश्वर्या बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में नज़र नहीं आई थीं. ऐश्वर्या राय की मानें तो बाजीराव मस्तानी और पद्मावत के लिए उनका नाम फाइनल था लेकिन मेकर्स को तब बाजीराव और खिलजी नहीं मिल सके थे. 




लीड कलाकार ना मिलने के चलते हुआ यह कि ऐश्वर्या राय के साथ इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स में बात बनते-बनते रह गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय ने कहा था कि, ‘कास्टिंग ना होने के चलते हम (संजय लीला भांसी और ऐश्वर्या राय) साथ काम नहीं कर सके थे, हमारी इंटेशन हमेशा से ही साथ काम करने की थी लेकिन ऐसा हर बार संभव नहीं हो पाता, हमें एक दूसरे के साथ काम करना पसंद है, अब देखना ये होगा कि हमें साथ काम करने का मौका दोबारा कब मिलता है.’मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाजीराव के रोल के लिए संजय लीला भंसाली ने अजय देवगन को एप्रोच किया था लेकिन लेकिन एक्टर ने यह रोल करने से मना कर दिया था.