बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने हाल ही में ये खुलासा किया था कि वह प्रेग्नेंट हैं. उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज कई फैन्स को चौंकाने वाली लगी क्योंकि दीया ने बीते 15 फरवरी को ही बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की है. दोनों पिछले हफ्ते हनीमून मनाने मालदीव गए थे जहां से एक तस्वीर शेयर कर दीया ने खुलासा किया कि वह मां बनने वाली हैं. इस तस्वीर में दीया का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.
दीया ने इस फैन को जवाब देते हुए लिखा, अच्छा सवाल है, हमने इसलिए शादी नहीं की क्योंकि हम पेरेंट्स बनने वाले हैं. हमने शादी की क्योंकि हम सारी ज़िंदगी साथ गुजारना चाहते हैं. जब हम अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे तो हमें पता चला कि हम पेरेंट्स बनने वाले हैं तो ये शादी प्रेग्नेंसी के कारण नहीं की है. हमने प्रेग्नेंसी इसलिए अनाउंस नहीं की क्योंकि तब तक हम मेडिकली श्योर नहीं थे. ये मेरी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत दौर में से एक है. मैं सालों से इस दिन की राह देख रही थी. मेडिकल कारण के अलावा ऐसा कोई कारण नहीं जिसकी वजह से मैं इतनी खुशी की बात छुपाऊं.