दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और जया प्रदा द कपिल शर्मा शो में अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘भूत अंकल: तुस्सी ग्रेट हो’ को प्रमोट करने पहुंचे. दोनों के साथ गुरप्रीत घुग्गी, इहाना ढिल्लन और अन्य कलाकारों से भी दिखे. जया प्रदा और राज बब्बर कपिल शर्मा के शो में कई राज को खोलते हुए और खूब मस्ती करती दिखाई देंगे. हाल ही में सोनी टीवी ने कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो वीडिया को शेयर किया है जिसमें कपिल शर्मा दोनों का स्वागत करते दिख रहे हैं. साथ ही कपिल ने जया से एक सवाल पूछा कि, ‘उन दिनों दिन में सबसे ज्यादा फ्लर्ट कौन करना था.?’

कपिल शर्मा शो के जुड़ा ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रोमो वीडियो में कपिल पूछते है कि, ‘मैम 70 और 80 के दशक में फ्लर्ट सबसे ज्यादा कौन करता था. कौन हीरो सबसे ज्यादा चुलबुला था? जब जज अर्चना पूरन सिंह ने राज को बताया कि जया उनकी ओर देख रही हैं, तो उन्होंने चुटकी ली, मैं बहुत शरीफ था. मैं उनके लिए बहुत शरीफ था. जिसके बाद जया कपिल के सवाल पर जवाब देते हुए करती है कि धर्मेंद्र जी सबसे ज्यादा फ्लर्ट करते थे.’

आपको बता दें. धर्मेंद्र और जया ने 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. जैसे ‘कयामत’, ‘इंसाफ कौन बनेगा’, ‘मर्दन वाली बात’, ‘गंगा तेरे देश में’ और ‘कुंदन’ शामिल हैं. इसी के साथ कपिल जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज में अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे.