Bollywood Second Marriages: बॉलीवुड में शादी और फिर तलाक के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे लेकिन आज हम आपको इंडस्ट्री की कुछ ऐसी चर्चित शादियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक समय खासी सुर्खियां बटोरी थीं. सुर्खियां इसलिए रहीं क्योंकि जिन सुपरस्टार्स ने यह शादियां की थीं वे पहले से ही शादीशुदा थे. यही नहीं, उन्होंने अपनी पहली वाइफ को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली थी.
इन लीजेंड्री सेलेब्रिटीज में सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) तक शामिल हैं.जी हां, सलीम साहब की पहली शादी सलमा खान से हुई थी. इस बीच उन्हें हेलेन से प्यार हो गया जिसके बाद सलीम साहब ने दूसरी शादी हेलेन से कर ली थी.
हेलेन, सलमा और सलीम साहब आज एक छत के नीचे रहते हैं. वहीं, मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की बात करें तो इनकी पहली शादी किरण भट्ट से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किरण को तलाक दिए बिना ही महेश ने दूसरी शादी सोनी राजदान (Soni Razdan) से कर ली थी.