बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोनावला की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच स्थित अपने फार्महाउस में नजर आ रहे हैं. वह वीडियो में धर्मेंद्र ने अपने बछड़े को चराते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह अपने दो बछड़ों को खेती के लिए तैयार करने की बात करते हैं, साथ ही फैंस के सुख और स्वास्थ्य की भी कामना करते हैं.

धर्मेंद्र ने इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"दोस्तों, मेरी पिछली पोस्ट पर आपकी प्यार भरी प्रतिक्रिया के लिए आप सभी को प्यार. आप सभी के लिए कुछ प्यार भरा है." धर्मेंद्र की इस पोस्ट उनके फैंस कमेंट कर उनकी खेती के प्रति ललक की तारीफें कर रहे हैं. कमेंट कर उनके बछ़ड़े की तरीफ भी कर रहे हैं."

यहां देखिए धर्मेंद्र का वीडियो-

वहीं, एक्टर और बिग बॉस फेम विंदू दारा सिंह ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा,"लव यू धरम जी आप और कृषि जीवन के लिए आपका प्यार अद्भुत है." इस वीडियो से पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह देवानंद के गाने 'अभी ना जाओ छोड़कर' कर गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं धर्मेंद्र

बता दें कि धर्मेंद्र अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक्टिविटी के बारे में लोगों को बताते रहते हैं. उन्हें अक्सर अपने फॉर्महाउस पर देखा जाता है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह पथरीली जमीन पर सरसों और गेहूं की फसल उगा रहे हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र अपनी अपकमिंग फिल्म 'अपने 2' में अपने बेटों और पोते के साथ नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

हिंदी नहीं मराठी फिल्म से Om Puri ने किया था डेब्यू, सच साबित हुई खुद की मौत की भविष्यवाणी!

Amit Sial को ओटीटी ने दिलाई पहचान, फ़िल्में ना मिलने पर रेस्त्रां में बर्तन धोने से लेकर टैक्सी चलाने तक का किया था काम