दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र फिल्म 'शेर दिल' के अपने को-स्टार ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर टूट गए हैं. धर्मेंद्र ने ऋषि की याद में ट्वीट किया, "सदमे के बाद सदमा, ऋषि भी चला गया. उसने कैंसर के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी. वह मेरे बेटे की तरह था. मैं बहुत दुखी और टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं. उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थना."
सांत्वना ट्वीट पोस्ट के साथ ही धर्मेंद्र ने अपनी और ऋषि की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वे दोनों मुस्कुरा रहे हैं. दोनों सितारों ने 'कातिलों के कातिल' (1981), 'सितमगर'(1985), 'हथियार' (1989) सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है.
आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया है. ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर का इलाज करा रहे थे. 67 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर का जन्म: 4 सितंबर, 1952 में हुआ था. ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक भी थे.
ऋषि कपूर के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देश भर की जनता शोक में हैं. अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले ट्वीट के जरिए ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी थी.