Dharmendra First Car Video: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. ऐसा ही एक अपडेट धर्मेंद्र ने दिया है जो उनकी गाड़ी को लेकर है. असल में एक वीडियो पोस्ट के जरिए धर्मेंद्र ने अपनी पहली कार के बारे में फैन्स को बताया है. धरम पाजी ने यह कार सालों पहले खरीदी थी. काले रंग की यह फियेट कार इस वीडियो में एकदम चकाचक कंडीशन में दिखाई देती है.
साथ ही धर्मेंद्र इस वीडियो के दौरान यह भी बताते हैं कि यह कार उन्होंने उस दौर में 18 हज़ार रुपए में खरीदी थी. धर्मेन्द्र इस वीडियो में कहते हैं, ‘हेलो दोस्तों, मेरी पहली कार, इसे मैने सिर्फ 18 हज़ार रुपए में खरीदा था. उनदिनों 18 हज़ार रुपए बहुत हुआ करते थे.मैने इसे बहुत संभाल कर रखा है. यह अच्छी लग रही है ना ? इसके लिए दुआ करें कि ये ऐसे ही हमेशा मेरे साथ बनी रहे’. धर्मेंद्र ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में इस कार से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया था.
Mumtaz से कई सालों के बाद मिलने पर Dharmendra ने कहा- ‘हमें और मिलना चाहिए’