Dharmendra Dimple Kapadia Kiss: सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्मों के जरिए कई यादगार किरदार दिए हैं. धर्मेंद्र ने अपनी शानदार एक्टिंग और जुदा अंदाज से लाखों दिलों में जगह बनाई आज भी लोग उनके दीवाने हैं. धर्मेंद्र जब अपने फ़िल्मी करियर (Dharmendra Films) के पीक पर थे तब उन्हें बॉलीवुड का सबसे हैंडसम एक्टर माना जाता था. उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक माना जाता है. हर उम्र की हीरोइन उनके साथ फिल्म करना चाहती थी. 


ऐसे में आज हम आपको धर्मेंद्र की उस फिल्म के बार में बताने जा रहे हैं जिसमें धर्मेंद्र ने अपने बड़े बेटे और अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की गर्लफ्रेंड रहीं अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ किसिंग सीन (Dharmendra Dimple Kapadia Kissing Scene) शूट किया था. 


धर्मेंद्र ने साल 1991 में आई फिल्म 'दुश्मन देवता (Dushman Devta)' में डिंपल कपाड़िया के साथ ऑन स्क्रीन किसिंग सीन दिया था. बता दें कि उन दिनों सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर के खूब चर्चे रहते थे. सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का रिलेशन आज भी सिने प्रेमियों के लिए किसी रहस्य से कम नहीं है. कुछ समय पहले 2017 में डिंपल कपाड़िया और सनी देओल दोनों को मोनाको में देखा गया था. वायरल हुई तस्वीरों को देखकर लग रहा था जैसे कोई हॉलीवुड पर दोनों एंज्वॉय करने आए हैं. एक दूसरे के हाथ को ऐसे पकड़ा हो जैसे फिर कभी अलग नहीं होंगे.  




बॉलीवुड में सनी देओल का नाम कई एक्ट्रेसस के साथ जुड़ा. लेकिन अमृता सिंह (Amrita Singh) और डिंपल कपाड़िया से उनका रिश्ता काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा. अमृता सिंह ही थी जिन्होंने इशारों-इशारों में सनी और डिंपल के रिश्ते को कंफर्म किया था. बड़ी बात ये भी थी कि सनी शादीशुदा थे लेकिन वो फिर भी अमृता को डेट कर रहे थे. 




धर्मेंद्र की बात करें तो धर्मेंद ने फिल्मों में एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने 1983 में अपने बड़े बेटे सन्नी देओल के लिए फिल्म बेताब बनाई थी. इसके बाद उन्होंने 1995 में अपने छोटे बेटे बॉबी देओल के लिए बरसाल फिल्म बनाई. वहीं 2007 में धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सन्नी और बॉबी के साथ स्क्रीन शेयर की थी. धर्मेंद्र ने फिल्मों के अलावा सक्रीय राजनीति भी की. 2004 में धर्मेंद्र ने बीजेपी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीता था. हालांकि धर्मेंद्र को संसद के किसी भी सत्र में शामिल न होने और निर्वाचन क्षेत्र की अनदेकी करने की वजह से विपक्षी दलों के आरोपों का सामना करना पड़ा था.




दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने 2 मई 1980 को शादी की थी. हेमा से उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी ईशा देओल ने फिल्मों में किस्मत आजमाई लेकिन वह अपने पिता और मां की तरफ सफल ना हो सकी और बाद में उन्होंने शादी कर ली. वहीं धर्मेंद्र और हेमा की छोटी बेटी फिल्मी चकाचौंध से दूर ही रही हैं और अब अपनी शादीशुदा लाइफ इंजॉय कर रही हैं. पहली शादी से धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं जो कैलिफोर्निया में बस गई हैं. वहीं दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी सफल अभिनेता रहे हैं.