Dharmendra gets emotional while talking about life struggles: धर्मेंद्र और आशा पारेख इस वीकेंड 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. रेट्रो स्पेशल एपिसोड से पहले, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया जिसमें धर्मेंद्र और मलाइका अरोड़ा को इमोशनल होते हुए दिखाया गया है. गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ धर्मेंद्र पिता और बेटे के रिश्ते के बारे में कंटेस्टेंट रक्तिम ठाकुरिया का प्रदर्शन देख रहे थे. जैसे ही एक्ट शुरू हुआ, धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की तस्वीरों की एक स्लाइड चलने लगी. उन्हें परफॉर्म करते देख धर्मेंद्र और मलाइका अरोड़ा दोनों की आंखों में आंसू आ गए. जहां धर्मेंद्र अपने आंसुओं पर काबू पाने में कामयाब रहे, वहीं मलाइका खुद को रोने से नहीं रोक सकीं. गीता कपूर भी मलाइका को सांत्वना देती नजर आईं.






रक्तिम के एक्ट के बाद धर्मेंद्र ने अपनी लाइफ के संघर्षों के बारे में बात की, उन्होंने कहा, 'यह जीवन, जब तक हम जीते हैं, एक संघर्ष है. यह संघर्ष खत्म नहीं होगा. यही संघर्ष हमें आगे बढ़ाता है. यह संघर्ष आपको इस मुकाम तक ले आया है, आप और संघर्षों का सामना करेंगे और नई ऊंचाइयों को छुएंगे. मैंने भी संघर्ष किया है और अभी भी संघर्ष कर रहा हूं.' धर्मेंद्र ने एक छोटी सी कविता भी साझा की. पहले शेयर किए गए प्रोमो में, धर्मेंद्र और आशा पारेख को बीते दिनों के कुछ किस्सों को शेयर करते हुए और ओ मेरी महबूबा गाने पर परफॉर्म करते हुए देखा गया था.


वहीं, धर्मेंद्र इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ;रॉकी और रानी की प्रेम कहानी; को लेकर बिज़ी हैं. फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन भी फिल्म में अहम किरदारों में नज़र आएंगे. इस महीने की शुरुआत में, नई दिल्ली से कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसमें धर्मेंद्र, शबाना, रणवीर और आलिया कुतुब मीनार पर शूटिंग कर रहे थे. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज़ होगी.
 


यह भी पढ़ेंः


Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी से पहले, Deepika Padukone ने किया कुछ ऐसा कि लोग बोले 'बच्चो वाली हरकत'


Marriage Advice : Ranbir Kapoor करने वाले थे शादी लेकिन अरमानों पर फिर गया पानी, जाने कैसे