Dharmendra Meena Kumari Love Affair: बात आज बॉलीवुड की एक ऐसी चर्चित लव स्टोरी की जो कभी अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाई थी. हम बात कर रहे हैं धर्मेंद्र (Dharmendra) और मीना कुमारी (Meena Kumari) की जिनके अफेयर के चर्चे एक समय आम थे लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो इनके रास्ते जुदा हो गए ? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र को फिल्मों में लाने का क्रेडिट मीना कुमारी को ही जाता है. कहते हैं कि मीना कुमारी अपनी हर फिल्म में धर्मेंद्र को लेने की जिद करती थीं और फिल्ममेकर्स को एक्ट्रेस की यह जिद मानना भी पड़ती थी क्योंकि मीना कुमारी सुपरस्टार थीं. इस क्रम में धर्मेंद्र और मीना कुमारी ने कई फिल्मों में साथ-साथ काम किया था इनमें - मैं भी लड़की हूं, पूर्णिमा, काजल, फूल और पत्थर, मंझली दीदी, बहारों की मंजिल आदि शामिल थीं. इस बीच धर्मेंद्र और मीना कुमारी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और जल्द ही इनके अफेयर के चर्चे भी आम हो गए थे. धर्मेंद्र और मीना कुमारी के अफेयर के चर्चे इस कदर हो रहे थे कि दिल्ली में हुए एक फंक्शन के दौरान उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने खुद मीना कुमारी से इस अफेयर के बारे में पूछ लिया था.
बहरहाल, धर्मेंद्र और मीना कुमारी की लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी ऐसा कुछ हुआ जिसने मीना कुमारी की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया. असल में फिल्म ‘फूल और पत्थर’ की कामयाबी के बाद धर्मेंद्र की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी थी. धर्मेंद्र को कई फ़िल्में ऑफर हुईं और इन फिल्मों की शूटिंग के चलते उनके व्यस्तता भी बढ़ती चली गई थी.
ये भी पढ़ें-
Watch: अपने अतरंगी अंदाज में फिर हाजिर हुईं उर्फी जावेद, फैशन देख सिर खुजलाने पर लोग मजबूर