युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. जैसे ही वो अपने वीडियो साझा करती हैं. वो अपने फैन्स का दिल जीत लेती हैं. सोशल मीडिया पर धनश्री की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनके डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गए हैं. वहीं, धनश्री वर्मा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में वह अपनी मां के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि धनश्री वर्मा अपनी मां के साथ इंटरनेशनल डांस डे के मौके पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों ने पीले रंग का सूट कैरी किया हुआ है. दोनों डांस वीडियो में ताल से ताल मिला गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो शेयर करने के अलावा, धनश्री ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी इंटरनेशनल डांस डे साथ में उन्होंने कहा आप हमेशा से मेरे पसंदीदा डांस पार्टनर रहे हो. धनश्री के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसके साथ ही सेलेब्स भी एक्ट्रेस के वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री का वीडियो वायरल हुआ है.
आपको बता दें कि धनश्री वर्मा पेशे से डेंटिस्ट होने के साथ-साथ कोरियोग्राफर भी हैं. सोशल मीडिया पर उनके गाने वायरल होते रहते हैं. साल 2020 में, धनश्री ने युजवेंद्र चहल से शादी की थी और शादी होने के बाद धनश्री और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं.