Devoleena Bhattacharjee gets engaged : फेमस टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम देवोलीना भट्टाचर्जी ( Devoleena Bhattacharjee) ने अपने  फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की है. देवो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर विशाल सिंह (Vishal Singh) के साथ कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिसके साथ ही उन्होंने ये ऐलान कर दिया है कि दोनों ने सगाई कर ली है. इन फोटोज़ में देवो अपनी  रिंग फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. देवोलीना और विशाल के डेटिंग की खबरें लंबे समय से थीं , लेकिन दोनों से किसी ने भी कभी इस पर कोई बयान नहीं दिया था. लेकिन बिग बॉस से बाहर आते ही देवो ने सीधे सगाई की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर उन खबरों को सच साबित कर दिया है.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर तीन फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों एकदम सिंबल घर के कपड़ों में दिख रहे हैं बल्कि देवो ने कमर में बैल्ट भी बांधी हुई है. पहली फोटो में देवोलीना अपनी बड़ी सी  डायमंग को किस करती दिख  रही हैं.वहीं दूसरी फोटो में विशाल देवोलीन को प्रपोज़ करते दिख रहे हैं और तीसरी फोटो में विशाल, देवोलीना को गले लगाते दिख रहे हैं. फोटोज़ शेयर करते हुए दोनों ने अपने इंस्टग्राम पर लिखा 'ये आधिकारिक है'. आपको बता दें कि देवोलीना और विशाल को स्टार भी रह चुके  हैं. दोनों ने साथ में साथ निभाना साथिया में काम किया था हालांकि उस सीरियल में विशाल, देवोलीना के देवर रोल में थे.

बता करें एक्ट्रेस की तो देवोलीना हाल में अपनी एक सर्जरी करवाकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई हैं. बिग बॉस 15 में एक टास्क के दौरान देवो घायल हो गई थीं जिसके बाद बाहर आकर उन्हें nerve decompression surgery सर्जरी करवानी पड़ी. इसके बारे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ही खुलासा किया था.