Sooraj Barjatya Upcoming Movie: सूरज बड़जात्या अक्टूबर से नेपाल में अपनी सातवीं निर्देशित फिल्म ऊंचाई की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. दोस्ती की कहानी पर आधारित फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सूरज बड़जात्या आने वाली फिल्म में सबसे नया जोड़ा डैनी डेन्जोंगपा और सारिका शामिल होने की खबर सामने आई है. सूरज बड़जात्या की ये फिल्म चार दोस्तों की जीवन गाथा है. जिनकी उम्र 60 से अधिक है. अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी डेन्जोंगपा चार दोस्तों का किरदार निभाएंगे.
ये फिल्म सूरज बड़जात्या के दिल के करीब का विषय है और फिल्म निर्माता ने अब तक जो बनाया है उससे बिल्कुल अलग है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अगले महीने नेपाल में 40 दिनों के शेड्यूल के साथ फर्श पर जाएगी. साथ ही मुंबई और दिल्ली में छोटे शेड्यूल के बाद इसे रैप किया जाएगा. फिल्म ऊंचाई को पांच महीनों में शूट किया जाएगा, जिसमें निर्माताओं ने फिल्म को मार्च 2022 में फिल्म की शूटिंग को पूरा करने का लक्षय तय किया है. फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा परियोजना में तीन महिलाओं की भूमिका निभा रही हैं. वे अक्टूबर से सूरज जी के साथ नेपाल में शूटिंग करेंगी.
हालांकि, परिणीति के किरदार को फिल्म की रोशनी बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान के ऊंचाई में कैमियो करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. हालांकि फिल्म ऊंचाई के बाद सूरज बड़जात्या सलमान खान के साथ एक मैरिज ड्राम फ़िल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू करेंगे. यह फ़िल्म एक मैरिड कपल के इर्द-गिर्द घूमती है.
Neena Gupta को मिली बड़ी फिल्म, Amitabh Bachchan के साथ Sooraj Barjatya की अगली फिल्म में आएंगी नज़र