दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' के 13 साल पूरे होने का जश्न मनाया है और अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर नाम बदलकर 'शांतिप्रिया' कर दिया है जो फिल्म में उनके किरदार का नाम था. ये ही नहीं, दीपिका ने अपनी डिस्प्ले फोटो को बदलकर अपनी और शाहरुख खान की फोटो लगाई है. फिल्म ओम शांति ओम को न केवल फैंस ने पंसद किया था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी सफल साबित हुई थी.

सूत्रों के मुताबिक दीप‍िका पादुकोण से पहले फिल्म में शांतिप्र‍िया के लिए प्रियंका चोपड़ा और सुष्मिता सेन पहली पसंद थी, लेक‍िन बाद में मलाइका अरोड़ा ने फिल्म की डायरेक्टर फराह खान को दीप‍िका का नाम सुझाया. दिलचस्प बात ये है कि मलाइका ने भी दीप‍िका का नाम मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडल रॉडिक के कहने पर आगे बढ़ाया था. दीप‍िका, वेंडल के साथ काम कर रही थीं, जब उन्होंने दीप‍िका की खूबसूरती और टैलेंट को पहचाना और फिल्मों में ट्राई करने को कहा.

(फाइल फोटो)

दीपिका ने अपने डेब्यू के बाद से ही, पिकू, मस्तानी, रानी पद्मावती, मीनाम्मा जैसे बहुमुखी और शक्तिशाली किरदारों से लोगों का मनोरंजन किया है. इसमें कोई शक नहीं कि दीपिका ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है.

भले ही ये उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन दीपिका ने इस किरदार के लिए कई पुरस्कार जीते हैं. दीपिका जल्द शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुवेर्दी और अनन्या पांडे भी दिखाई देंगी.