Deepika Childhood Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. लॉकडाउन में ढील दिए जाने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म पर काम करना फिर से शुरू कर दिया है. दीपिका पादुकोण अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैन्स काफी खुश हैं. दीपिका अपने वीडियो को शेयर करने के साथ अपनी रियल लाइफ के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. वो इस वीडियो के जरिए अपने फैन्स को अपने बचपन की झलक दिखा रही हैं. इस वीडियो को दीपिका के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.





दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक नई वीडियो साझा की है जिसमें एक्ट्रेस अपने बचपन के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो की शुरुआत में दीपिका की बचपन की फोटो दिखाई देती है. दीपिका वीडियो में कहती हैं, ‘जहां तक मुझे याद है, मैं हमेशा वो स्टूडेंट या चाइलड थी जो क्लास के बाहर की चीजें करना चाहती थी.’


वीडियो में दीपिका की प्यारी-प्यारी फोटोज हैं. इस वीडियो में दीपिका के बचपन से लेकर बड़ी होने तक की झलक देखने को मिल रही है. दीपिका पादुकोण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका पादुकोण ने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सच में सबसे अच्छी स्टूडेंट.’ 


वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार फिल्म छपाक में नजर आई थीं. उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं.  दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म में भी काम कर रही हैं, जिसमें अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी दिखाई देंगे.आपको बता दें, दीपिका पोदुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म से की थी. 


Black Beauty हैं Deepika Padukone, इंडियन से वेस्टर्न तक, इस कलर में हर बार चुरा लेती हैं चाहने वालों का दिल


Deepika Padukone की बधाई पर PV Sindhu ने जानिए क्या कहा