बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) साथ में कई बार मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों पति-पत्नी Werk it baby गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें, दोनों ने bussitchallenge का चेलेंज शुरु किया है. दोनों फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं. शेयर किए गए वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. साथ दी दोनों ने इस डांस वीडियो में काफी अलग तरीके की ड्रेस को भी कैरी किया हुआ है.
वीडियो को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'वर्क इट बेबी.' साथ ही दीपिका ने इस वीडियो में अपने पति रणवीर सिंह को भी टैग किया है. इस वीडियो को उन्होंने हैशटैग बुसीट चैलेंज के तहत बनाया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो रहा है कि हर कोई इस गाने पर डांस करके वीडियो शेयर कर रहा है. इस वीडियो को 4 घंटे में अभी तक 8,01,397 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसपर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म '83' में नजर आएंगे. ये फिल्म साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्वकप जीत पर आधारित है. रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. दीपिका पादुकोण आखिरी बार फिल्म 'छपाक' फिल्म में नजर आई थीं.