शाहरुख़ खान के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि वह किंग खान के साथ फिल्म 'पठान' में नज़र आने वाली हैं. दीपिका के बयान से यह बात साफ़ हो जाती है कि शाहरुख़ खान 2021 में फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं.
हालांकि, खुद शाहरुख़ खान ने अब तक फिल्म पठान को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. बहरहाल, नए साल पर फैन्स को बधाई देते हुए उन्होंने बतौर हिंट अपने फैन्स से यह ज़रूर कहा था कि आप सभी से 2021 में बड़े पर्दे पर मुलाकात होगी. ख़बरों की मानें तो फिल्म 'पठान' एक एक्शन पैक्ड फिल्म है जिसमें शाहरुख़, दीपिका के साथ ही जॉन अब्राहम भी नज़र आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि फिल्म 'पठान' पिछले साल के आखिर में ही फ्लोर पर आ गई थी और अब तक इसका फर्स्ट शैड्यूल शूट भी हो चुका है.
दीपिका का हालिया स्टेटमेंट शाहरुख़ खान के फैन्स के लिए ज़रूर राहत भरी खबर है क्यूंकि उन्हें अपने इस चहेते सुपर स्टार को पूरे दो सालों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान साल 2018 में आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नज़र आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास करिश्मा नहीं दिखा सकी थी और इसके बाद से ही शाहरुख़ खान बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए थे.