कृष 4 (Krrish 4) को लेकर भले ही अभी तक कोई औपचारिक ऐलान न किया गया हो लेकिन ये फिल्म चर्चा में जरुर बनी हुई है. आए दिन इस फिल्म को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है. अब ख़बर इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर आई है. फिल्म में लीड लेडी कौन होगी इसको लेकर फिर से अटकलें लगनी शुरु हो गई हैं.


दीपिका पादुकोण का नाम आया सामने 



हीरोईन को लेकर इस बार दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) का नाम सामने आया है. कहा जा रहा है कि दीपिका के नाम पर विचार चल रहा है. और हो सकता है कि ऋतिक के अपोज़िट दीपिका ही इस बार नज़र आए. हालांकि इस नाम पर अब तक कोई पक्की मुहर नहीं लगी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका को ही फाइनल नाम माना जा रहा है. वहीं इससे पहले भी दो और एक्ट्रेसेस के नाम की चर्चा हुई थी लेकिन कुछ भी अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. 


अब तक साथ नहीं आए हैं दीपिका - ऋतिक 


दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) ने अब तक साथ में कोई फिल्म नहीं की है. दोनों को इंडस्ट्री में काफी वक्त हो चुका है लेकिन फिर इनकी जोड़ी कभी भी सिल्वर स्क्रीन पर नज़र नहीं आई हैं. ऐसे में अगर ये वाकई साथ में काम करते हैं, तो ये इनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी. इससे पहले कृष और कृष 3 में ऋतिक के अपोज़िट प्रियंका चोपड़ा नज़र आई थीं. लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि प्रियंका की जगह किसी नए चेहरे को निर्माता लेना चाह रहे हैं. कृष 3 में प्रियंका चोपड़ा के साथ कंगना रनौत भी थीं. जिन्होंने काफी अहम रोल फिल्म में प्ले किया था. 


विलेन के रोल में भी दिखेंगे ऋतिक रोशन



वहीं फिल्म में ऋतिक का रोल कैसा होगा इसको लेकर भी कुछ खबरें सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हीरो के रोल में तो ऋतिक होंगे ही साथ ही वो विलेन की भूमिका भी कृष 4 में निभाते नज़र आएंगे. हालांकि उनका रोल कितना ग्रे शेड लिए हुए होगा ये देखना दिलचस्प होगा. 


ये भी पढ़ें :  भजन सम्राट अनूप जलोटा पर चढ़ा हनी सिंह और बप्पी लाहरी का रंग, जसलीन मथारू संग रैपर लुक में आए नज़र