बॉलीवुड में अक्सर मुद्दा रहता है कि फीमेल लीड की फीस मेल लीड से कम होती है. लेकिन बॉलीवुड कई बड़ी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें एक फिल्म के लिए बाकी एक्ट्रेस के मुकाबले ज्यादा फीस मिलती है. कमाई के मामले में ये एक्ट्रेस कई बड़े एक्टर्स से आगे हैं और इनकी फीस भी इनसे ज्यादा है. यहां हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण की. दीपिका बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और अमीर एक्ट्रेस हैं.


दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में वह शाहरुख खान की अपॉजिट दिखाई दी. साल 2007 में आई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का अवार्ड भी मिला. इसके बाद दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्में दी. उन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस, 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पीकू', 'पद्मावत' और 'तमाशा' जैसी बेहतरीन फिल्में की और अलग मुकाम हासिल किया.


2019 में हुई इतनी इनकम


फिल्मों में आने से पहले वो मॉडलिंग और विज्ञापन भी करती थी. दीपिका आज फिल्मों के साथ विज्ञापनों से भी अच्छी-खासी इनकम हासिल करती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में उन्होंने 48 करोड़ रुपए का इनकम की. ये इनकम कई पॉपुलर ब्रांडस से हुई. उन्होंने तनिष्क, टेटली ग्रीन टी और लोरियल पेरिस जैसे बड़े विज्ञापन को शूट किया.


यहां देखिए दीपिका पादुकोण का इंस्टाग्राम पोस्ट-





साल 2018 में कमाए इतने करोड़ रुपए


जबकि साल 2018 में दीपिका पादुकोण ने 112.8 करोड़ रुपए की आए की थी. साल 2018 में पद्मावत जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी. इस फिल्म में उनके अपॉजिट शाहिद कपूर थे. फिल्म में रणवीर सिंह भी अहम किरदार में थे, लेकिन वह इसमें विलेन बने थे. फिल्म को लेकर कई विवाद हुए, जिसे लेकर दीपिका लगातार सुर्खियों में बनी रही.


ये भी पढ़ें-


KBC: गीता गोपीनाथ ने शेयर किया अमिताभ बच्चन का वीडियो, इस कमेंट के लिए ट्रोल हो गए बिग बी


ऐश्वर्या राय की हमशक्ल ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, देखिए जोधा अकबर ब्राइड लुक की तस्वीरें